best womwns shoes

क्यों छोटी class से ही इतिहास जैसा कठिन subjcts पढ़ाया जाता है जबकि आपके हिसाब से उसका क्या काम हमारी ज़िंदगी मे(success के लिए ज्ञान जरुरी है )

 दोस्तो क्या आपके मन में ये question नहीं आता की आखिरकार क्यो  ?

1- हमें इतिहास के बारे में क्यों पढ़ाया जाता है

 old history books

जबकि आपके हिसाब से किसी काम का ही नहीं है इतिहास हमारी लाइफ में ,हमारी सक्सेस में और हमारे जीवन में ,

history books 

२- आखिर क्यों ये बताया जाता है की बाबर कब भारत आया ?

३-आखिर क्यों पढ़ाया जाता है कलिंग का युद्ध कब और किस ईस्वी में हुआ था ?

४-क्यों पढ़ाया जाता है की कौन सा शासन किस समय से किस समय तक चला?

तो अगर आपके मन में ये सवाल है तो मै  आज आपको इन सभी सवालों के उत्तर बिलकुल इस तरह से दूंगा की आपको अच्छे से समझ आ जाये !

क्या आपने ये सोचा है की ये सब्जेक्ट्स जो होते है जिन्हे आप कहते है बेमतलब में पढ़ाया जाता है ! वो सिर्फ छोटी क्लासेस तक ही कंटिन्यू  होते आगे हायर क्लासेस में  ये ऑप्शनल होते है  तो ये इसलिए ताकि  हमारे  देश के गौरवमयी इतिहास जिसे हमारे पूर्वजो की अमर गाथा के रूप में लिखा गया  किया गया है वो हमें पता हो !


हमें पता होना चाहिए  की हमारे पूर्वजो ने जो बलिदान दिए है उन्ही के कारन हम आज अपने घरो में चैन से जी रहे है !

और दूसरी बात 

सबसे मत्वपूर्ण की ये इसलिए पढ़ाया जाता है क्योंकी हमारा  mind 15 से 20 साल की age तक grow करता  है और  हम इसे २० साल की age तक जितना विकसित कर लेंगे उतना ही ये पावरफुल हो जायेगा !

आपको बता दू की जो बच्चे छोटी क्लासेस से ही अच्छी तरह से स्टडी करते है आगे चलकर  उनके माइंड की जो पावर होती है वो दुसरो के मुकाबले अधिक होती है 

इसके साथ साथ अगर आप ध्यान भी लगाते हो तो फिर आपका IQ लेवल भी बढ़ता है और दुसरो के मुकाबले तेज होंगे फिर वो चाहे सक्सेस पाने  के लिए हार्डवर्क करना ,चाहे एग्जाम में मार्क्स ज्यादा लाना हो ,चाहे किसी इंटरविव को बीट करना हो आप हर जगह आगे ही रहेंगे !

लेकिन कुछ चंद   लोग फिर भी यह कहने से बाज नहीं आते छोटी क्लासेस में हमें बेमतलब का पढ़ाया जाता है !

तो फिर बताता हु की आपने शायद अगर कभी ncc caidet की ट्रेंनिंग की होगी या ट्रेंनिंग देखी होगी


तो आपने  जरूर सुना होगा की

जितना रगड़ा उतना तगड़ा तो ncc में तो शरीर की बात करते है but यही same प्रोसेस माइंड का भी होता है जितना इसे आप 15 साल की उम्र तक इस्तेमाल करेंगे जटिल चीजों को सुलझाने में या  किसी अन्य बुध्दिव्यायाम  में तो मै  ये दावे के साथ कह सकता हु !

अरे मै  क्या साइकोलोजी  भी  यही कहती है की अगर आप २० दिनों तक किसी काम को कंटिन्यू करते हो तो वो आपके subconcius mind में चला जाता है

!

आपको मैंने शायद पहले ही बता रखा है की लेकिन  फिर बताता हूँ  की अमेरिका में हुए रिसर्च में कई सौ  बच्चो पर रिसर्च कर के यह पता लगाया गया है की  जो बच्चे maditation  करके पढ़ाई करते है वो बच्चे बाकि बच्चो के मुकाबले किसी चीज को ज्यादा दिनों तक याद रख सकते है वो भी कम समय में !

तो इसलिए भी इतिहास हमें पढ़ाया जाता है क्यों की इससे भी हमारे माइंड को पावर मिलती मतबूत होने के लिए ,

आसान भासा  में कहे तो हमारे दिमाग को  polish करते है 

hahahaha फनी था न but ये सच है !

अगर आपने नहीं पढ़ा की आखिर कैसे कोई चीज हमारे mind में उस जगह पर चली जाती है जंहा  पर वो लम्बे समय तक स्टोर रह सके और हमें याद रहे तो अगर आप पढ़ना चाहते है तो  लिंक ये है टाइम हो तो पढ़ा लीजियेगा 

mind kaise kam karta hai uska link mai hu tuch karo mujhe

pdhai kaise kare ki jyada number la sake mai uska link hu

student life me safal hone ke panch upay

तो मुख्य बात यह है की इतिहास हमें सिर्फ हमारे उपयोग या लाभ के लिए पढ़े जाता है न की फिजूल में तो अब आपसे जो लोग कहे इतिहास का आगे हमारी लाइफ में क्या काम होता है आप उसे इन बातो से समझा सकते है !

Comments

Popular posts from this blog

हम मैथ्स क्यों भूल जाते है कोई movie नहीं भूलते ! (success के लिए ज्ञान जरुरी है )

क्या iq लेवल के अच्छा न वजह से आपका दिमाग कमजोर है तो जाने iq लेवल कैसे बढ़ाये (success के लिए ज्ञान जरुरी है )

Five ways to be successful in student life(विद्यार्थी जीवन में सफल होने के पांच उपाय ) (success के लिए ज्ञान जरुरी है ).