best womwns shoes

15 best tips to crack any interview(किसी भी इंटरव्यू को क्रैक करने के लिए 15 बेहतरीन टिप्स) (success के लिए ज्ञान जरुरी है )

 इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे ! 15 महत्वपूर्ण टिप्स  How To Prepare For Job Interview In Hindi

क्योकि अगर success को पाना चाहते हो तो private sectors  में भी आप अच्छी success को पा सकते हो अच्छी  training के बाद जो इसमें मै दूंगा की कैसे आप इंटरव्यू में सक्सेस पा सकते है -

give interview with full confidence

1- कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी-

बहुत से लोग इंटरव्यू देने चले जाते हैं पर उन्हें कंपनी के बारे में कुछ जानकारी नहीं होती है।

Interview   room 

जब भी आप किसी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रहे है तो आपको पता होना चाहिए वह कंपनी कब शुरू हुई, उसमें कौन कौन से Product लांच किए, वह कौन- कौन सी सेवाएं देती हैं, उसका C.E.O. / M.D. / Owner कौन है।

यह सारी बातें आपको पता होनी चाहिए। उस कंपनी का Vision और Mission क्या है? उसके सिद्धांत क्या है? उस कंपनी ने कौन-कौन सी उपलब्धियां पाई हैं? यह सब आपको पता होना चाहिए।

2- Job के बारे में पूरी  जानकारी  :

जब भी आप किसी पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने जाए तो आपको उस पोस्ट की पूरी जानकारी होनी चाहिए  Interviewer आपसे ये सवाल पूछता है कि आप कैसे इस पोस्ट के लिए सही व्यक्ति हैं ? तब आपको बताना होगा कि किस तरह आप इस पोस्ट की सभी जिम्मेदारियां निभाएंगे। जैसे किसी immigration  company (विदेश यात्रा ) में interview के लिए गए तो आपको उस बारे में पूरी जानकारी होनी  चाहिए की विदेश  भेजने के लिए  क्या प्रोसेस होता है

3- Confidence is most important in interview:


Confidence बनाना बहुत आवश्यक है। जो भी बोले उसमें आत्मविश्वास दिखना चाहिए। यदि आपको किसी प्रश्न का जवाब नहीं पता है तो ईमानदारी से बता दें कि आपको इसका जवाब नहीं पता है। 

4- General Knowledge पढ़कर जायें :

जब भी आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और उस क्षेत्र से संबंधित बुनियादी जानकारी आपको होनी चाहिए। जैसे यदि आप Insurance Advisor की जॉब के लिए जा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि Insurance के क्षेत्र में देश में क्या-क्या हो रहा है ? कौन कौन सी कंपनियां इंश्योरेंस की फील्ड में आई है ? उनके Product, Plans, Policies क्या है? यह सारी जानकारी आपको होनी चाहिए

5- Basic Questions के जवाब तैयार करके जाएं :

जब भी आप किसी इंटरव्यू में जाते हैं तो कुछ सवाल तो आपसे निश्चित रूप से पूछे जाते हैं जैसे-

1- tell me about yourself, why should I hire you, 

2-where do you see yourself in next 5 years,

3- what do you want in this job, 

4-how do you fit for this job 

आपको इन सभी सवालों के जवाब अच्छे से तैयार कर लेने हैं। आप अपने किसी दोस्त की मदद भी ले सकते हैं।

6- time is very important  :

time is most important

बहुत से लोग इंटरव्यू देने जाते हैं पर उन्हें देर हो जाती है। ट्रैफिक जाम या बस / टैक्सी आदि ना मिलने के कारण भी देरी हो सकती है। पर आपको या बात ध्यान रखनी चाहिए कि “First Impression is the last Impression” यदि इंटरव्यू में ही आप देर से जाएंगे तो सामने वाला क्या सोचेगा। आपको समय पर इंटरव्यू देने पहुंचना चाहिए।


7-  question को ध्यानपूर्वक सुनिए :

जब भी आप इंटरव्यू देने जाए तो Interviewer ने कौन सा प्रश्न पूछा है ध्यान पूर्वक सुनिए। बहुत से लोग सवाल पूरा सुनते ही नहीं है और जल्दबाजी में उत्तर देने लग जाते हैं और interview में fail  हो जाते है !


8- जल्दबाजी में नहीं आराम से answer दे  :

कई लोग इंटरव्यू देने जाते हैं तो बहुत जल्दी-जल्दी बोलने लग जाते हैं। आपको जल्दबाजी में नहीं बोलना है। आपको नर्वस नहीं होना है। जो भी बोलना चाहते हैं धीरे-धीरे बोले।


9-  Presentation के लिए तैयार रहे interview में :

आजकल सभी बड़ी और अच्छी कंपनियां इंटरव्यू लेती हैं। इसके साथ में लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और प्रेजेंटेशन भी करवाती हैं। जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाए तो इन सारी चीजों की तैयारी करके जाएं। Group Discussion में 8 से 10 लोगों का समूह होता है।

किसी एक Topic पर debate करनी होती है। जो व्यक्ति सबसे अच्छी debate करता है कंपनी उसका चुनाव करती है। इसके साथ ही बहुत सी कंपनियां आपसे Presentation लेती हैं।


10- Body Language  is  most importent  :

इंटरव्यू देते समय  Body Language का विशेष महत्व है। 

Body Language का प्रभाव सामने वाले पर बहुत अधिक पड़ता है। कई लोग कुर्सी पर पीछे की तरफ झुक कर बैठ जाते हैं, परंतु ऐसा नहीं करना चाहिए। कुर्सी पर बिल्कुल सीधे बैठना चाहिए। यदि इंटरव्यू देते समय आप तनाव में आ जाते हैं तो पैर नहीं हिलाना चाहिए। कुछ लोग अपनी नाक को हाथ से छूते रहते हैं। इस तरह नहीं करना चाहिए।

11- आँखों में देखकर confidence के साथ answer दे  :

जब भी आप Interviewer के पूछे गए सवालों के जवाब दें तो उसकी आंखों से आंखें जरूर मिलाएं। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। Interviewer को भी समझ में आता है कि आप Genuine है। कई लोग इंटरव्यू देने जाते हैं और जब उनसे सवाल पूछा जाता है तो वह दाएं- बाएं, घड़ी, कुर्सी, मेज की तरफ देखते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए।


12- Resume में अपनी qualifications को बिलकुल सही सही लिखे  :

 आप  जब interview  देने जाये तो आपको अपने resume (biodata )के बारे में full information होनी चाहिए की आपने उसमे क्या क्या लिखा है और वो सब सच हो !

कई बार वो आपसे पूछ देंगे tell me about your resume और आपको पता नहीं की आपने अपने resume  में क्या लिखा है तो ये गलती न करे !


13- विनम्र रहें :

जब भी आप किसी इंटरव्यू में जाते हैं तो आपको प्रश्नों के जवाब विनम्रतापूर्वक देने हैं। आपको घमंड नहीं दिखाना है, over smart स्मार्ट नहीं बनना है। जो भी आप कहना चाहते हैं उसे विनम्रता पूर्वक कहना है। ध्यान रहे जो व्यक्ति आपका इंटरव्यू ले रहा है जब तक आप उसे right candidate नहीं दिखाई देंगे तब तक वह आपको नौकरी नहीं देगा।


14- Answer Questions exactly :

कई लोग इंटरव्यू में सवालों के जवाब उल्टे सीधे देते हैं। कई बार जब किसी Candidate को प्रश्नों के जवाब नहीं पता होते हैं तो वह यहां-वहां की फालतू बातें करके समय नष्ट करते है। आपको पूछे गए सवाल का सीधा और सटीक जवाब देना है। टाइम पास ना करें। समय बर्बाद ना करें।

15- Explain your strengths :

कई इंटरव्यू में यह सवाल पूछा जाता है कि आपके अंदर क्या-क्या स्ट्रेंथ हैं? आपको इसका सही जवाब देना है। आप जिस काम में expert  (माहिर)  हैं, उसे बता सकते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे आप marketing में माहिर  है तो आप बता सकते है "मै marketing में माहिर है "


success story  of  ratan  tata

5 best study idias to success in studenat life

18 best tips to being a successfull person in the world 

time table bna kar kaise pdhai kare 



Comments

Popular posts from this blog

हम मैथ्स क्यों भूल जाते है कोई movie नहीं भूलते ! (success के लिए ज्ञान जरुरी है )

Five ways to be successful in student life(विद्यार्थी जीवन में सफल होने के पांच उपाय ) (success के लिए ज्ञान जरुरी है ).

क्या iq लेवल के अच्छा न वजह से आपका दिमाग कमजोर है तो जाने iq लेवल कैसे बढ़ाये (success के लिए ज्ञान जरुरी है )